अधिदेश

    • आधारभूत, रणनीति एवं अनुप्रयुक्त अनुसंधान के माध्यम से प्रमुख औषधीय एवं सगंधीय पौधों के उपयुक्त उत्पादन, संरक्षण एवं प्रसंस्करण प्रौद्योगिकीयों का विकास I

 

    • औषधीय एवं सगंधीय पौधों के जननद्रव्यों की वृद्धि I

 

    • चयनित प्रमुख औषधीय एवं सगंधीय पौधों के आनुवांशिक संसाधनों के राष्ट्रीय संग्रह स्थल के रूप में कार्य करना I

 

    • अखिल भारतीय समन्वित औषधीय एवं सगंधीय पादप व पान अनुसंधान परियोजना के तहत अनुसंधान का समन्वय करना I

 

    • औषधीय एवं सगंधीय पौधों के सूचना आंकड़ा बैंक के रूप में कार्य करना।

 

  • विकास एजेंसियों के सहयोग से औषधीय एवं सगंधीय पादप अनुसंधान निदेशालय द्वारा विकसित प्रौद्योगिकियों को किसानों को हस्तांतरण।